25 सितंबर को एकादशी का श्राद्ध


उज्जैन। महालय श्राद्ध के अंतर्गत 25 सितंबर को एकादशी तिथि में जिन परिवारों में पूर्वजों की मृत्यु हुई है उनके लिए श्राद्ध का दिन है। यह एकादशी इंदिरा एकादशी के रूप में जानी जाती है। श्री क्षेत्र पंडा समिति के अध्यक्ष पंडित राजेश त्रिवेदी आम वाला पंडा ने बताया कि विभिन्न कामनाओं को लेकर श्राद्ध करने वाले व्यक्ति इस दिन श्राद्ध कर अपनी विभिन्न कामनाओं की पूर्णता कर सकते हैं, जिसमें बुधवार एवं अश्लेषा नक्षत्र समस्त कामनाओं की पूर्ति करने वाले हैं, वहीं एकादशी तिथि पुत्रों की प्राप्ति का योग व चांदी के व्यवसाय में लाभ देती है।