जिन परिवारों में अकाल मृत्यु हुई है उन्हें भी करना चाहिए श्राद्ध
उज्जैन। महालय श्राद्ध के अंतर्गत 27 सितंबर 2019 को चतुर्दशी तिथि में जिन परिवारों में पूर्वजों की मृत्यु हुई है, उनके लिए श्राद्ध का दिन है। इनके साथ साथ जिन परिवारों में अकाल मृत्यु या हथियारों से जिनकी मृत्यु हुई है ऐसे लोगों के लिए भी इसी दिन श्राद्ध करना चाहिए। श्री क्षेत्र पंडा समिति के अध्यक्ष पंडित राजेश त्रिवेदी ने बताया कि चतुर्दशी तिथि बुराई का नाश करती है। शुक्रवार धन की प्राप्ति देता है। पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र पाप का नाश करता है जिन लोगों को इन चीजों की कामना हूं। वह इस दिन अपने पूर्वजों के माध्यम से श्राद्ध कर इन कामनाओं की पूर्ति कर सकते हैं।