अ.भा. राठौर क्षत्रिय सभा ने किया समाज के पत्रकारों का सम्मान


उज्जैन। अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की इकाई ने उज्जैन में एक सामाजिक पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राठौर क्षत्रिय समाज के पूरे मध्यप्रदेश में निकलने वाली पत्रिकाओं के संपादकों और उनके प्रतिनिधियों का उज्जैन राठौर धर्मशाला में स्वागत सम्मान किया गया। राठौर पत्रकार संघ का प्रथम आयोजन इंदौर में किया गया था, तब पत्रकार बंधुओं ने यह निश्चित किया था कि सितंबर में प्रत्येक वर्ष प्रदेश में एक बैठक आयोजित की जाएगी और सितंबर माह को समाज के पत्रकारों को पत्रकार दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसी कड़ी में अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन सिंह राठौड़, राष्ट्रीय महासचिव देवीलाल बावजी एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कुलेश्वर राठौड़ उज्जैन में राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट उज्जैन के सहयोग से यह आयोजन किया गया था। इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक तेज कुमार राठौर, ट्रस्ट अध्यक्ष सतीश राठौर, ट्रस्ट सचिव शिवनारायण राठौर, प्रदेश से पधारे प्रकाश राठौड़, अशोक राठौड़ गुना वाले, पुरुषोत्तम राठौर, युवा संगठन के राजेश राठौर, अशोक राठौड़ आदि सहित कई समाज के गणमान्य एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। राठौर समाज ट्रस्ट की मीडिया प्रभारी अरुण राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश के सभी पत्रकारों को अखिल भारतीय इकाई की ओर से मोतियों की माला साल दुपट्टे एवं मोमेंटो देकर पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
इनका हुआ सम्मान : अखिल भारतीय इकाई में राठौड़ साइंस के राजेंद्र परमार, धर्मेंद्र ना गरबा, राठौर पत्रिका के डॉ. बृजेंद्र सिंह राठौर, राठौर श्री पत्रिका ग्वालियर राठौर संदेश पत्रिका इंदौर के श्रीमती किरण राठौड़, वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन राठौर, इंदौर जगदीश राठौर जावरा, दिलीप राठौर राठौर वंश मुरैना के रामसेवक हो जवाब राठौर पत्रिका इंदौर अरुण राठौर मीडिया प्रभारी उज्जैन।
स्वागत किया : इस अवसर पर अखिल भारतीय अध्यक्ष ने कहा कि समाज विकास की योजनाओं पर कार्य करती रहेगी एवं समाज के गरीब एवं असहाय पर कोई परेशानी आएगी तब यह अखिल भारतीय राठौर महासभा उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगा हमारी अखिल भारतीय इकाई नहीं पिछले 3 वर्षों में कई गरीब एवं परेशान लोगों की मदद की है एवं हम आगे भी करते रहेंगे समाज के पत्रकार हमें सही दिशा में कार्य करने की ओर प्रेरित करते हैं एवं हमारी गलतियों को एवं खामियों को उजागर कर हमें सही रास्ता दिखाते हैं मैं सभी पत्र पत्रिकाओं के संपादकों एवं प्रतिनिधियों के प्रति भी आभारी हूं उनकी शत्रुता सतर्कता से ही सफलता मिलती है।