तीन दिवसीय क्लिनिकल आयुर्वेद कार्यशाला २० सितम्बर से


उज्जैन। आयुर्वेद पंचकर्म की रक्त मोक्षण, अग्नि कर्म, वृण प्रबन्धन एवं क्षार सूत्र तथा गुदा रोगों विषयक तीन दिवसीय क्लिनिकल आयुर्वेद कार्यशाला का आयोजन २० सितम्बर से प्रारंभ होकर २२ सितम्बर तक होगा। देसाई नगर रोड पर कालिका माँ मन्दिर के सामने स्थित आयुर्वेद एवं पंच कर्म चिकित्सा केन्द्र पर होने वाली इस कार्यशाला में दिल्ली, चण्डीगढ़, उ.प्र. एवं राजस्थान आदि प्रदेशों के चिकित्सक सम्मिलित होंगे तथा वे सैद्धान्तिक चर्चा के साथ ही रोगियों को परामर्श भी देंगे।