दीपावली के मद्देनजर नहीं होगी विद्युत कटौती


भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर 25 से 29 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस अवधि में किसी भी लाइन अथवा उप केन्द्र में रख-रखाव और निर्माण कार्य के लिए शटडाउन नहीं किया जाए।


ऊर्जा मंत्री ने निर्देशित किया कि सभी उप केन्द्रों, फ्यूज ऑफ कॉल सेंटर तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर कर्मचारियों-अधिकारियों की ड्यूटी लगाएँ। उपभोक्ताओं की शिकायतों का तुरंत निराकरण करें। सभी रख-रखाव एवं निर्माण कार्य 25 अक्टूबर से पहले समाप्त करना सुनिश्चित करें।