गणेश दास जी महाराज के बैकुंठ वास पर हुआ भंडारा


उज्जैन। उज्जैन में भगवान वामन जयंती के समारोह में भाग लेने आए अयोध्या से 108 वर्षीय श्री श्री महा तपस्वी अनंत विभूषित संत शिरोमणि श्री बाबा गणेश दास जी महाराज महा त्यागी जी का गत 11 सितंबर 2019 को वैकुंठ वास हो गया था। 11 अक्टूबर को बाबा श्री का भव्य भंडारे का आयोजन उनके शिष्य एवं भक्तों द्वारा किया गया। जिसमें देश-विदेश से साधु संत महात्मा आश्रम पर पधारे। सुबह से ही बाबा के आश्रम अलग धाम नगर में खेड़ापति हनुमान मंदिर पर  अखाड़ों के महामंडलेश्वर महंत ने आकर बाबा को श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्प अर्पित करके हवन पूजन करके बाबा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। आश्रम के महंत श्री 108 त्रिलोचन दास जी महाराज के (नवनियुक्त महामंडलेश्वर) सानिध्य में  साधु समाज की परंपरा के अनुसार सभी बाहर से पधारे साधु संतों एवं महात्माओं का सम्मानित कर भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई। साथ ही दक्षिणा एवं साफी देकर सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित जिया लाल शर्मा एडवोकेट ,भगवान वामन जन्म उत्सव समिति के अध्यक्ष पंडित अभिजीत दुबे, महासचिव रितेश व्यास, श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के मीडिया प्रभारी अनिकेत सेन, राजेंद्र गुरु, वीरेन त्रिवेदी, राजकुमार अग्रवाल, योगेश व्यास, हरदयाल सिंह ठाकुर, पंडित देवेंद्र पुरोहित, दिनेश रावल, दिनेश श्रीवास्तव, शिवनारायण शर्मा, पंडित धनीराम तिवारी, सुनील तिवारी, आशुतोष शास्त्री, अमित त्रिवेदी, देवकीनन्दन जोशी, अजय रावत, अजय त्रिवेदी, राजेंद्र बिल्हौर, जय शिव शर्मा, आशीष जाधव, विजय दीक्षित, ओम पटेल, सुरेश भारती, दारा सिंह परिहार, गौरव व्यास, श्रीमती नंदनी जोशी, साधना उपाध्याय, रेखा भार्गव, रानी दुबे, कौशल दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। ज्ञात हो कि इसी आश्रम में भगवान वामन की 12 सौ वर्ष पुरानी प्रतिमा स्थापित है, जिसकी शोभायात्रा निकालकर अभिषेक पूजन अखिल भारतीय भगवान वामन समिति द्वारा किया जाता है।