गरबे का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया


उज्जैन। ओम अनिका संस्कृति एवं सामाजिक संस्थान एवं ङ्क्षसगर्स क्लब द्वारा गरबे का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं और बच्चों ने गरबा सीखा और आकर्षक प्रस्तुति दी। इस दौरान फेंसी ड्रेस और डांस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. सतविंदर कौर सलूजा उपस्थित थीं। कार्यक्रम की संयोजक कशिश सीतलानी, मुकेश शिंदे, उमंग पाल, अनामिका सोनी आदि थे।