कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पुन: टेकरी का किया निरीक्षण


देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर सोलंकी शुक्रवार को पुनः टेकरी पहुंचे। टेकरी पर पहुंचकर यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम अरविंद चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डाबर भी उनके साथ थे।
    कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने टेकरी स्थल पर मेडिकल सुविधाओं का ‍निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवाईयों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि स्टॉल पर ग्लुकोस, इलेक्ट्रॉल, सहित प्राथमिक उपचार की सभी दवाईयां रखें। साथ ही बीपी से संबंधित दवाइयों को भी पर्याप्त मात्रा में रखे। इसके अलावा कलेक्टर डॉ. पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक ने टेकरी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले एक दो दिन में दर्शनार्थियों की संख्या और बढ़ेंगी। आप सभी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाए तथा दर्शनार्थियों को माताजी के दर्शन करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने टेकरी पर लगाए गए अधिकारियों की ड्यूटी को भी चेक किया तथा अधिकारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी का निवर्हन करने के निर्देश दिए।