उज्जैन। रतलाम जिला पाॅवर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा रतलाम में आयोजित राज्य स्तरीय बैंच प्रेस प्रतियोगिता में उज्जैन के २० खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त किये।
उज्जैन जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं उज्जैन जिला पाॅवरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव एवं पार्षद मुज्जफर हुसैन ने संयुक्त रूप से बताया कि रतलाम के बरबड़ हनुमान मंदिर स्थित विधायक सभा ग्राम में आयोजित स्पर्धा में पुरुष वर्ग में उज्जैन के राजवीरसिंह चावड़ा, गौरव राव, मोहित दत्ता, ध्रुव नाईक, रतिपाल वर्मा, राजर्वधनसिंह पंवार, अरविन्द शुक्ला, निखिल शर्मा, राजेन्द्र प्रजापत, पंकज शुक्ला, फरहान अली, तेजस उपाध्याप, मौलिक पटेल, सज्जाद हुसेन तथा महिला वर्ग में गायत्री तोमर, वेदिका श्रीवास्तव, कनिष्का शर्मा, संगीता जोशी को मेडल प्राप्त किये। पुरस्कार वितरण रतलाम कलेक्टर रुचिका चैहान, एसपी गौरव तिवारी, मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग एवं उज्जैन जिला पावर लिफ्टिग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं उज्जैन जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव एवं पार्षद मुज्जफर हुसैन द्वारा किया गया। उज्जैन के खिलाड़ियों को मिली उपलब्धि पर म.प्र. बॉडी बिल्डिंग के कोषाध्यक्ष शैलन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके, उज्जैन जिला बॉडी बिल्ड़िंग के अध्यक्ष गजेन्द्र मेहता, सचिव सुरेन्द्र मालवीय, कोषाध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह बैस, स्टार बॉडी बिल्डर जितेन्द्रसिंह कुशवाह, देवेन्द्रसिंह कुशवाह, उज्जैन जिला पाॅवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बलराम यादव, सह सेक्रेटरी शोएब कुरैशी, कोषाध्यक्ष एवं कोच कमल नंदवाना, जय यादव, नरेन्द्र मालवीय, राजेश भारती, कोच अनिल चांवड, महिला कोच गायत्री तोमर आदि ने बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया।
राज्य स्तरीय बैंच प्रेस प्रतियोगिता में उज्जैन के 20 खिलाड़ियों ने जीते मेडल