उज्जैन। श्री सत्यसाई सेवा समिति, उज्जैन द्वारा शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर स्वच्छता से दिव्यता की ओर मिशन के अंतर्गत ग्राम रातड़िया में ७ गर्भवती महिलाओं को गोद लिया। इन्हें साई प्रोटीन वितरित किया। डिलेवरी होने तक का भरण पोषण व चिकित्सा का खर्च वहन समिति द्वारा किया जाएगा। ग्राम रातड़िया में बाल विकास बच्चों के साथ रैली निकालकर पोलीथिन का उपयोग न करने का संदेश दिया। अभियान चलाकर सभी ग्रामवासियों को कपड़े की थैली वितरित की तथा भजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति संयोजक डॉ. जितेन्द्र ठाकुर, शरदसिंह चौहान, डॉ. मजूमदार, श्रीमती गोलवलकर, श्रीमती झालानी, श्रीमती शमी आदि उपस्थित थे। जानकारी शरदसिंह चौहान ने दी।
स्वच्छता से दिव्यता की ओर बाल विकास रैली