उज्जैन में लगेगा देश भर के ख्यात व्यंग्यकारों का कुम्भ


ज्ञान चतुर्वेदी व्यंग्य सम्मान व्यंग्यकार कमलेश पाण्डेय को प्रदान किया जाएगा
उज्जैन। व्यंग्य लेखक समिति के स्व. सुशील सिद्धार्थ द्वारा स्थापित वर्ष 2019 का ज्ञान चतुर्वेदी सम्मान नई दिल्ली के वरिष्ठ व्यंग्यकार कमलेश पाण्डेय को प्रदान किया जा रहा है। कालिदास अकादमी में आज 12 अक्टूबर शनिवार को देश भर के व्यंग्यकारों की उपस्थिति में व्यंग्य का यह प्रतिष्ठित सम्मान कमलेश पाण्डेय को प्रदान किया जायेगा।
ज्ञान चतुर्वेदी सम्मान समारोह के संयोजक डाॅ. पिलकेंद्र अरोरा ने बताया कि राहुल देव लखनऊ, ईश्वर शर्मा इंदौर, और शांतिलाल जैन भोपाल की तीन सदस्यीय समिति ने वर्ष 2019 के लिए यह सम्मान कमलेश पाण्डेय को प्रदान करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया। सम्मान में ग्यारह हजार रुपये, प्रतीक चिन्ह और सम्मान पत्र प्रदान किया जायेगा। व्यंग्यकार कमलेश पाण्डेय की अब तक पांच पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। डाॅ पिलकेंद्र अरोरा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री ज्ञान चतुर्वेदी, साहित्यकार प्रमोद त्रिवेदी, डाॅ जवाहर चैधरी, व्यंग्यकार कैलाश मंडलेकर, आशा सिद्धार्थ होंगे। विभिन्न सत्रों में प्रख्यात व्यंग्यकार डाॅ ज्ञान चतुर्वेदी, आलोचक राहुल देव लखनऊ, व्यंग्यकार अर्चना चतुर्वेदी नई दिल्ली, मलय जैन भोपाल, डाॅ नीरज शर्मा बिजनौर, इन्द्रजीत कौर लखनऊ, संपादक ईश्वर शर्मा, जगदीश ज्वलंत, सौरभ जैन आदि वक्ता होंगे। देश भर से जो व्यंग्यकार सम्मान समारोह में सम्मिलित हो रहे हैं उनमें अनूप शुक्ल, अनुज खरे, पल्लवी त्रिवेदी, अभिषेक अवस्थी, सुनील जैन राही, विजी श्रीवास्तव, मोहन मौर्य, जय प्रकाश पांडेय, मृदुल कश्यप, प्रभाशंकर उपाध्याय, अक्षय नेमा, अशोक व्यास, प्रमोद ताम्बट, ब्रजेश कानूनगो, सुनील सक्सेना, प्रेमचंद द्वितीय, सुधीर कुमार चैधरी आदि सम्मिलित हैं। आयोजन समिति में मुकेश जोशी, शांतिलाल जैन, शशांक दुबे, संजय जोशी सजग, डाॅ हरीशकुमार सिंह आदि सम्मिलित हैं।