उज्जैन। अगले साल 2020 में उज्जैन में पहली बार महाकाल फिल्म फेस्टीवल का आयोजन किया जाएगा जिसे अभूतपूर्व बनाए जाने हेतु 23 अक्टूबर को कालिदास अकादेमी में आई संस्कृति मंत्री से को आयोजकों ने अनुरोध पत्र भेंट किया। जिसमें कहा गया कि महाकाल फिल्म फेस्टीवल उज्जैन में कराये जाने से मध्यप्रदेश के कलाकारों व तकनीशियनों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे तथा उन्हें एक नया मंच मिलेगा। संस्कृति मंत्री ने इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
डीजी सिनेमास एवं देव जनजागरण समिति के सहयोग से उज्जैन शहर में महाकाल फिल्म फेस्टीवल को आयोजित करने हेतु डीजी सिनेमास के डायरेक्टर महेन्द्रसिंह लोधी व देव जनजागरण समिति के अध्यक्ष देवव्रत यादव ने संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ से सर्किट हाउस पर मुलाकात की। राधेश्याम राठौर ने बताया कि यह फेस्टीवल प्रथम बार उज्जैन शहर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों के आने की संभावना है। संस्कृति मंत्री ने कहा कि इस फेस्टीवल के अंतर्गत मध्यप्रदेश में फिल्माई गई फिल्मों को भी शामिल किया जाएगा ताकि मध्यप्रदेश को फिल्म इंडस्ट्री के अंदर नया मुकाम हासिल होगा।