सिटी बस की विभिन्न समस्याओं को लेकर डेली अपडाउनर्स संघ की बैठक सम्पन्न


देवास। डेली अपडाउनर्स संघ की रविवार को देवास-इंदौर सिटी बस की विभिन्न समस्याओ को लेकर बैठक मल्हार स्मृति मंदिर में सम्पन्न हुई। डेली अपडाउनर ललीत भोपाले ने बताया कि सिटी बस को चालू हुए कई महीने बीत चुके है, लेकिन आज तक नगर निगम एवं बस संचालको द्वारा डेली पासेस की व्यवस्था उपलब्ध नही कराई गई। इस संबंध में जब हमारे द्वारा संबंधित जवाबदारो से चर्चा की जाती है तो कहते है कि शीघ्र ही पास की व्यवस्था प्रारंभ होगी। वहीं सिटी बसो की संख्या में भी अभी तक इजाफा नही किया गया। बैठक पश्चात संघ के सदस्य गौरव चौहान व सीताराम चौधरी का जन्मदिवस केक काटकर व स्वागत करते हुए मनाया गया। इस अवसर पर दीपक शाक्या, इमरान खान, सुरेंद्रमोर्य, जितेन्द्र शर्मा, राम चौधरी, गौरव शर्मा, सपना पवार, पंकज जाधव, मानसी शास्त्री, दिपाली खरनाल, गगन शास्त्री, सुरेन्द्र कुमावत, दीपक पोरवाल आदि उपस्थित थे।