देवास। डेली अप-डाउनर्स ने हर वर्ष की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस मैंना श्री जुग्गी एरिया 10/5 में आंगनवाड़ी के बच्चों के साथ मनाया। खास बात यह रही की डेली अप-डाउनर्स व आंगनवाडी के सभी लोगों ने मिल कर एक सफाई सेवक दिलीप चौहान द्वारा ध्वजारोहण करवाया गया। उसके उपरांत पेंसिल व चॉकलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर कॉलोनी निवासी व डेली अप-डाउनर्स की पूरी टीम उपस्थित रही। आगनवाड़ी कार्यकर्ता रीना पवार, सहायिका सुनीता मालवीय, डेली अप-डाउनर्स टीम के ललित भोपाळे, सपना पवार, मानसी शास्त्री, इमरान खान, राम चौधरी, सुरेंद्र मोर्य, दीपक शाक्या, जितेन्द्र शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
ध्वजारोहण किया