उज्जैन। भाजपा अजा मोर्चा नगर जिला द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में वार्ड 17 के सांदीपनि नगर में संभागीय संगठन मंत्री जितेंद्र लिटोरिया के मार्गदर्शन एवं मोर्चा नगर अध्यक्ष मनोज मालवीय के नेतृत्व में हस्ताक्षर एवं मिस्ड कॉल अभियान चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी, महिलाएं एवं आमजनों ने हस्ताक्षर कर मिस्ड कॉल किए एवं को सीएए को अपना समर्थन दिया।
अजा मोर्चा नगर कोषाध्यक्ष एवं पार्षद मांगीलाल कड़ेल (मांगू पहलवान) ने बताया कि मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार बस्तियों में घर-घर जाकर 30 जनवरी तक सीएए की जानकारी देकर समर्थन की अपील कर हस्ताक्षर एवं मिस्ड कॉल अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम में महापौर मीना जोनवाल, महामंत्री सुरेश गिरी, डॉ प्रभुलाल जाटवा, सत्यनारायण खोईवाल, विक्रमसिंह गोंदिया, मांगू पहलवान, अमित श्रीवास्तव, बुद्धि विलास उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष मनीष चौहान, प्रेमलता बैंडवाल, सुशीला जाटवा, सुरेंद्र मेहर, आदर्श मकवाना, जितेंद्र शेरे, संतोष कोलवाल, मनोज नागदेवे, ममता बैंडवाल, रवि परमार, नीता मोर्य, प्रियंका वाडिया, राकेश मालवीय, डॉ राकेश सिसोदिया, राजकुमार टाटावत, विजय सेंगर सहित मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर कर किये मिस्ड कॉल