उज्जैन। स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर आयुर्वेद विशेषज्ञों का शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय द्वारा 50 वर्ष पूर्व छात्रों का स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है, इसमें 1969 से लेकर आज तक के छात्र-छात्राओं की भागीदारी रहेगी। इस अवसर पर आयुर्वेद के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले शिक्षक छात्र सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। इस संबंध में ४ फरवरी को स्वर्ण जयंती समारोह के संयोजक डॉ. प्रकाश रघुवंशी, डॉ. श्याम लाल शर्मा, प्रधानाचार्य जेपी चौरसिया, डॉ. नरेंद्र कपूर, ओम प्रकाश पालीवाल, रंजन त्रिवेदी, डॉ. विजय द्विवेदी, डॉ. विनोद बैरागी, विकास जैन, दिवाकर पटेल, मुकेश गुप्ता, संजय नागर की उपस्थिति में लगभग 300 छात्र उपस्थित हुए। कार्यक्रम की रूपरेखा वितरण किया गया। इस अवसर पर बी.ए.एम.एस., एम.डी., पी.-एचडी. विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में चिकित्सा शिक्षा आयुष मंत्री सुश्री विजय लक्ष्मी साधो, प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह, संभागायुक्त अजीत कुमार, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति बालकृष्ण शर्मा, आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दुबे, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, विधायक रामलाल मालवीय, मोहन यादव, विधायक मुरली मोरवाल, विधायक बहादुर सिंह चौहान एवं नगर निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत होंगे। साथ ही सी.सी.आई.एम. के चेयरमैन जयंती देव पुजारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उक्त जानकारी जनसंपर्क समिति के अध्यक्ष के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश जोशी, डॉ. प्रकाश जोशी, डॉ. संजय नागर और डॉ. कीर्ति बाला तावडे ने दी।
आयुर्वेद विशेषज्ञ का महाकुंभ 8 और 9 फरवरी को