दोपहर में की गुंडे की शिकायत, रात में फिर कर दी तोड़फोड़

हफ्ता वसूली, गुंडागर्दी कर दहशत फैलाने के लिए कर रहा वारदात



उज्जैन। लालबाई फूलबाई उर्दूपुरा गली नंबर 1 निवासी मनीष उर्फ बंटी जाट के खिलाफ शिकायत करना क्षेत्रवासियों को भारी पड़ गया। जाट ने शहर के अन्य असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर शुक्रवार-शनिवार की दरमियान रात्रि 2.40 बजे हिंदू महासभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेंद्र यादव के निवास पर गाली गलौच कर तोड़फोड़ कर दी। शनिवार को फिर हुई शिकायत के बाद पुलिस ने मनीष जाट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
अखिल भारत युवक हिंदू महासभा प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चैहान के नेतृत्व में पहुंचे रहवासियों तथा महासभा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि मनीष जाट द्वारा 5 लाख रूपये की मांग की जा रही है। जाट का कहना है कि यहां रहना हो तो पैसे देने होंगे। चैहान ने बताया कि अभा युवा हिंदू महासभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव से 3 फरवरी की शाम मनीष जाट द्वारा जबरन रूपयों की मांग की, मना किया तो गंदी गालियां बकी और धक्का मुक्की कर मारपीट की थी जिसकी शिकायत एसपी तथा आईजी के नाम ज्ञापन सौंपकर की गई थी शिकायत की जानकारी लगने के बाद मनीष उर्फ बंटी जाट ने फिर हमला कर दिया। जिसके विरोध में प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह चैहान के साथ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उदयसिंह राणा, प्रदेश महासचिव सोनू यादव, प्रदेश प्रवक्ता अनिल नागर, प्रदेश कार्यालय मंत्री हरी माली, संभाग प्रभारी चेतन माली, नगर अध्यक्ष गौरव लावरे, नगर महामंत्री अभय लावरे, नगर उपाध्यक्ष शानू दावरे, जिला उपाध्यक्ष भेरू माली, जिला महासचिव गोलू माली, जिला उपाध्यक्ष सागर माधोलिया, धर्मेंद्र यादव, विजय माली, ओमप्रकाश माली, राकेश माली, सेलू यादव, बनेसिंह माली, लखन बारवाल आदि ने जाट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए उसपर रासुका लगाए जाने की मांग की। पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत सीएसपी जीवाजीगंज, थाना प्रभारी जीवाजीगंज को निर्देश देकर कार्यवाही के निर्देश दिए एवं अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के आदेश दिए।