18 साल तक सांसद रहे पिता, सिंधिया परिवार से वर्षों पुराने संबंध और कांग्रेस की नीति से दुखी होकर दिया इस्तीफा
उज्जैन। पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की 75वीं जयंती के अवसर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही उनके समर्थक नरेन्द्र हुकमचंद कछवाय ने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही सभी पदों से इस्तीफा सौंप दे दिया। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन तह. घट्टिया के संयोजक नरेन्द्र कछवाय ने अपना इस्तीफा संगठन के महासचिव जितेन्द्रसिंह कंसाना एवं जिलाध्यक्ष कमल पटेल को भेज दिया है।
नरेन्द्र कछवाय ने पत्र में लिखा कि बड़े दुख के साथ लिखना पड़ रहा है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं उनके जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को 15 वर्ष में संघर्ष करते हुए प्रदेश में सरकार बनवाने में नींव का पत्थर साबित हुए लेकिन कांग्रेस पार्टी में उनकी उपेक्षा एवं उनका अपमान हो रहा था जिससे कार्यकर्ता बहुत आहत थे। इसलिए सारे घटनाक्रम देखते हुए कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकत सदस्यता एवं राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के घट्टिया ब्लॉक संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया।
नरेन्द्र कछवाय ने बताया कि मेरे पिताजी हुकमचंद कछवाय 1962 से 1980 तक मुरैना, देवास राजगढ़ शाजापुर एवं दो बार उज्जैन से लोकसभा सदस्य रहे। हुकमचंद कछवाय महाराजा माधवराव सिंधिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राजनीति करते रहे। वहीं माधवराव सिंधिया की कृपा से ही नरेन्द्र कछवाय ने वर्ष 1989 से कांग्रेस पार्टी में युवक कांग्रेस के ब्लॉक उपाध्यक्ष से कांग्रेस में प्रवेश किया। पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर आंदोलन, धरना, रैलियां, जेल भरो आंदोलन, चक्काजाम जैसी गतिविधियां करते हुए सदैव सक्रिय भूमिका निभाई। 4 वर्षों से राजीव गांधी पंचायत राज संगठन की संरक्षक सोनिया गांधी एवं संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनाक्षी नटराजन ने घट्टिया तहसील का संयोजक नियुक्त किया था।