उज्जैन। शा. स्व. धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया एवं विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिवाकर पटेल एवं डॉ. दीपक नायक, डॉ. अनिल पाण्डेय, डॉ. शशि मालवीय आदि सदस्यों ने दिनांक 6 मार्च को प्रात: 1० से २ बजे तक स्थानीय शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय चिमनगंज थाने के पीछे, आगर रोड में चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर में अर्श (बवासीर), पाईल्स, भगन्दर (नासूर), फिस्टुला, परिकर्तिका (फिशर) और गुदगत रक्त आदि गुदान्तर्गत होने वाले रोगों की जाँच व चिकित्सालय में उपलब्ध औषध प्रदान की जाएगी। जाँच पश्चात् शल्य किया हेतु न्यूनतम दर पर ऑपरेशन (क्षार-सूत्र पद्धति से) किया जायेगा।
यह मेगा चिकित्सा शिविर प्रतिमाह वर्ष भर आयोजित किये जाएंगे। चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. ओ.पी. शर्मा, डॉ. हेमन्त मालवीय (आर.एम.ओ.) तथा विभाग में कार्यरत सभी चिकित्सकों ने आम जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर चिकित्सा शिविर का लाभ लें एवं अपने रोग की चिकित्सा करायें व अपने शरीर को निरोगी बनायें।
अर्श, भगन्दर की क्षारसूत्र चिकित्सा मेगा शिविर प्रतिमाह