देवासगेट पर मनेगी रंगपंचमी, कल कढ़ाव पूजन


उज्जैन। देवासगेट पर रंगारंग रंगपंचमी का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए आज 12 मार्च गुरुवार शाम 5 बजे श्री गणेश मंदिर पशु चिकित्सालय देवास गेट पर कढ़ाव पूजन किया जाएगा।
अरुण वर्मा के अनुसार देवास गेट पर शहरवासी डीजे के साथ-साथ कढ़ाव होली का मजा लेंगे। 14 मार्च को सुबह सूर्योदय के साथ ही रंग पंचमी का उत्साह शुरू हो जाएगा। यहां कड़ाव स्नान के साथ साथ डीजे की धुन पर थिरकते युवा होली के व्यंजनों का भी लाभ लेंगे। देवास गेट क्षेत्र को  अरुण वर्मा मित्र मंडल द्वारा विशेष रूप से सजाया जा रहा है।