गुड़ी पड़वा पर रुद्रसागर में फहराई जाएगी 81 फीट उंची धर्म ध्वजा


उज्जैन। विक्रमादित्य नवसंवत नववर्ष गुड़ी पड़वा 25 मार्च को धर्म सम्राट स्वामी करपात्री कल्याण आश्रम खेड़ी घाट बड़वाह एवं विक्रमादित्य नवसंवत धर्म ध्वजा रोहाण समिति द्वारा रूद्रसागर में 81 फीट उंची एवं 51 फीट लंबी ध्वजा फहराई जाएगी। इसके साथ ही सम्मान समारोह का आयोजन भी महाकाल प्रवचन हॉल में होगा।
मुख्य आयोजक फूलचंद जरिया के अनुसार गुड़ी पड़वा पर मां डॉ. कल्याणी चेतन ब्रह्मचारिणी अम्माजी की अध्यक्षता में धर्म ध्वजारोहण समारोह, संत आशीर्वचन समारोह महाकाल प्रवचन हाल में प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमें विक्रमादित्य नवरत्न अलंकरण से 9 विधाओं में शहर की विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके पूर्व विशाल धर्म ध्वजा चल समारोह गोपाल मंदिर से प्रातः 8ः30 पर प्रारंभ होकर रूद्र सागर में विक्रमादित्य के टीले रूद्र सागर में 81 फीट ऊंची एवं 51 फीट लंबी ध्वजा रोहन कर विक्रमादित्य नवसंवत नव वर्ष मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ संत महात्माओं की भी उपस्थिति रहेगी। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महेश तिलक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से आयोजन समिति के सदस्य श्याम जायसवाल, रवि भूषण श्रीवास्तव, निलेश सांघी, डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, गौतम शर्मा, देवेंद्र राय, योगेश साद, किरणकांत मेहता, धर्मेंद्र राठौर, पंकज सोलंकी आदि मौजूद रहे।