प्रकाश चौबे की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम


उज्जैन। पूर्व निगम सभापति व पूर्व उपमहापौर स्व. श्री प्रकाश चौबे जी की तृतीय पुण्यतिथि 13 मार्च शुक्रवार को सांदीपनि महाविद्यालय उज्जैन में दोपहर 4 बजे मनाया गया। जानकारी देते हुए वरुण चौबे ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. योगेश शर्मा 'चुन्नू' एवं मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी थे। इस अवसर पर हरिमोहन बुधौलिया, गौरीशंकर वर्मा, सिराज अहमद सिराज जी, एडवोकेट प्रमोद चौबे, मप्र कांग्रेस कमेटी सचिव मनीष शर्मा, दिनेश जैन आदि ने श्री प्रकाश चौबे जी के व्यक्तित्व एवं कर्तृत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रकाश चौबे गरीब, निराश्रित, मजदूर हितों के लिए उनके मसीहा के रूप में कार्यरत रहे। उन्होंने मजदूर हित एवं छात्र हितों के लिए कई आंदोलन किए। वे आम जन के लिए हमेशा उपलब्ध रहते थे। सभी अतिथियों ने स्व. चौबे के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गोविन्द गुरु, सुभाष यादव, संचित शर्मा, कैलाश सोनी, लच्छू मामा, संजय चौबे सहित सैंकड़ों गणमान्यजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। आभार मनीष शर्मा ने माना। उक्त जानकारी वरुण चौबे ने दी।