उजजैन। ग्राहक को खरीदी करते वक्त सजगता का परिचय देना चाहिए किसी भी वस्तु की कीमत एमआरपी से ज्यादा नहीं देना चाहिए। वस्तु का क्रय करते वक्त सभी प्रकार से जांच परख करें। अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए अपने कर्तव्य को पालन करें और परेशानियों से बचें।
यह विचार विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर उमंग श्री महिला मंडल द्वारा आयोजित उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अतिथि डॉ. प्रकाश रघुवंशी ने व्यक्त किए। पाक़ीज़ा सुपर मार्केट में कार्यरत मिश्रा ने भी उपभोक्ताओं को अपने अधिकार जानने और समझने का आह्वान किया एवं कहा कि आज के परिवेश के अनुसार ग्राहक कम दाम में ज्यादा फायदा चाहता है उसी प्रकार ज्यादा मुनाफे के लिए दुकानदार ग्राहकों को प्रलोभन देते हैं। ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार ही वस्तु का क्रय करें। किसी भी प्रकार की परेशानी का ग्राहक अगर सामना करता है तो तुरंत ही उसे अपनी शिकायत कंज्यूमर फोरम में रजिस्टर करना चाहिए। अतिथियों का स्वागत बरखा, प्रिया, उमंग ने किया। सभा में उपस्थित सभी ने इन बातों को ध्यान से सुना एवं इन पर अमल करने का प्रण किया। आभार श्रीमती अनुपमा ने माना।
सजगता ही समझदारी है : डॉ. प्रकाश रघुवंशी