उज्जैन। ग्वालियर एलएएचएस लॉकडाउन ऑनलाइन इंटरनेशनल शतरंज स्पर्धा के २०वें टूर्नामेंट में उज्जैन की यशस्वी ढेंगे ने जीत हासिल की। इसमें भारत के साथ विभिन्न देशों के खिलाड़ियों ने भागीदारी की। स्पर्धा के २१वें टूर्नामेंट में ग्वालियर के उज्जवल मिश्रा व २२वें टूर्नामेंट में इलाहाबाद के एडवोकेट राजीव सिंह चैंपियन बने। इससे पहले खेले गए टूर्नामेंट में 15वें आयोजन में ग्वालियर के इंटरनेशनल खिलाड़ी ऋषभ जैन ने लगातार तीन बार चैंपियन बनने की स्वर्णिम उपलब्धि हासिल की। सभी विजेता विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट और नकद राशि ऑनलाइन के माध्यम से दी जा रही है। स्पर्धा में प्रतिदिन ३ टूर्नामेंट आयोजित होते हैं। उल्लेखनीय है कि उज्जैन की यशस्वी ढेंगे ने इससे पहले भी शतरंज की कई स्पर्धाओं में भाग लिया और विजयश्री प्राप्त की।
उज्जैन की यशस्वी ढेंगे बनी ऑनलाइन शतरंज विजेता