देवास। डेली अपडाउनर्स टीम की ओर से जन सहायता हेतु वामा ग्रुप और पुलिस के सहयोग से जरूरतमंदों को आटा, चावल और बिस्किट के पैकेट बांटे गए।
बाय पास पर लगाए गए स्टॉल पर डेली अपडाउनर्स टीम की ओर से भी सहभागिता दी गयी, जिसमें सपना पवार के नेतृत्व में सुरेश चंद्र पवार देवास द्वारा 500 बिस्किट के पैकेट, विपिन भोपाले के नेतृत्व में राजकुमार गौड़ मलेंडिया द्वारा 50 किलो आटा दिया गया। डेली अपडाउनर्स टीम के माध्यम से मीना सुरेंद्र मौर्य, हॉस्पिटल स्टाफ नर्स द्वारा विशाल कुमावत चाणक्य पुरी के यहां 20 किलो आटा, जरूरी किराना सामान व गैस टंकी उपलब्ध कराई गई व कुछ जरूरतमंदों को आटा व चावल पहुंचाया। डेली अपडाउनर्स एवं ह्यूमन राइट्स प्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन की पूरी टीम ने बाय पास पर सेवाएं दी।
जरूरतमंदों को आटा, चावल और बिस्किट के पैकेट बांटे