उज्जैन। २१ जून-२०२० को कंकणाकृति सूर्यग्रहण सम्पूर्ण भारत में दिखाई देगा। यह जानकारी देते हुए ज्योतिषाचार्य डॉ. सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि इस कंकणाकृति सूर्यग्रहण का स्पर्श प्रात: १० बजकर ११ मिनट पर, ग्रहण मध्य प्रात: ११ बजकर ४२ मिनट पर और ग्रहण मोक्ष दोपहर १ बजकर ४२ मिनट पर होगा। ग्रहण की अवधि ३ घंटा ३१ मिनट रहेगी। यह ग्रहण मृगशिरा नक्षत्र में आरंभ होकर आर्द्रा नक्षत्र में समाप्त होगा। इस कारण मृगशिरा और आर्द्रा नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातकों के लिए यह सूर्यग्रहण नेष्ट फलदायक रहेगा।
राशि अनुसार मिथुन, कर्क, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए यह ग्रहण नेष्ट (अशुभ) है। वृष, तुला, धनु, कुंभ राशि वालों के लिए मध्यम (सम) फलदायक है और मेष, सिंह, कन्या, मकर राशि वालों के लिए यह ग्रहण शुभफलप्रद रहेगा। इस ग्रहण काल में बालक, वृद्ध और रोगियों को छोड़कर शेष सभी को अपने इष्ट देव की आराधना करना चाहिए। ग्रहण का सूतक २० जून रात १० बजे के बाद से आरंभ होगा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी हरीशसिंह गुड़पलिया ने दी।