कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए रेडियो दस्तक ने की 'मिशन कोरोना' की शुरुआत


उज्जैन। कोरोना वायरस की रोकथाम और समुदाय में इसे फैलने से रोकने तथा लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से उज्जैन के पहले सामुदायिक रेडियो, 'रेडियो दस्तक 90.8 एफ एम' द्वारा यूनिसेफ इंडिया और सामुदायिक रेडियो एसोसिएशन के साथ मिलकर 20 जून से 'मिशन कोरोना' कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस कार्यक्रम के 10 एपिसोड के माध्यम से समुदाय को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के उपायों से अवगत कराया जाएगा, साथ ही साफ सफाई रखने, बच्चों और बुजुर्गों की देखभाल करने, होम क्वॉरेंटाइन में बरती जाने वाली सावधानियों को श्रोताओं के साथ साझा किया जाएगा। संक्रमित होने पर कैसे और कहां से सहायता ली जानी चाहिए, इसकी जानकारी भी दी जाएगी।
20 जून को शुरू हुए रेडियो दस्तक के विशेष कार्यक्रम 'मिशन कोरोना' के पहले अध्याय में श्रोताओं को देश के प्रसिद्ध पंचकर्म आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर विनोद बैरागी जी और रेडियो दस्तक संचालिका सुश्री अमृता कुलश्रेष्ठ ने चर्चा के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय के बारे में जानकारी दी। बार-बार हाथ धोने, अनावश्यक बाहर न जाने और सोशल डिस्टेंसिंग का घर और बाहर दोनों जगह पालन करने को कहा गया।
रेडियो दस्तक की इस विशेष कार्यक्रम के पहले अध्याय का प्रसारण 20 जून शाम 5 बजे किया गया। इसका पुन: प्रसारण 21 और 22 जून दोपहर 1 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में श्रोताओं को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय हेल्पलाइन नंबर 01123978046 की जानकारी भी दी गई। रेडियो दस्तक का मिशन कोरोना कार्यक्रम प्रसारित करने का एकमात्र उद्देश्य है कि कोरोना से जुड़ी अहम जानकारियां उज्जैन और आसपास के ग्रामीण इलाकों में साझा कर उन्हें जागरूक किया जाए और कोरोना कि इस जंग को जीता जाए।