उज्जैन। फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए सितारे सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद परिस्थितियों में लाश मिलना संदिग्ध परिस्थितियों की ओर इशारा करता है। अखिल भारतीय सर्व क्षत्रिय राजपूत समाज एकता महासंघ ने राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर माँग की कि सुशांतसिंह राजपूत की मौत की सीबीआई से जांच कराई जाए।
एक होनहार वीर राजपूत इंजीनियर एवं मार्शल आर्ट का खिलाड़ी फिल्म इंडस्ट्री का उभरता हुआ सितारा, जो कि मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से मजबूत था संदिग्ध अवस्था में मिली लाश से यह एक साजिश प्रतीत होती है कि अंतरराष्ट्रीय गैंग अवैध वसूली करने वालों ने या तो धमकाया या प्रेरित किया होगा। अखिल भारतीय सर्व क्षत्रिय राजपूत समाज एकता महासंघ मांग करता है कि सुशांत राजपूत की मौत की सीबीआई जांच की जाए एवं पूर्ण सत्य को सामने लाया जाए।
अगर यह नहीं किया जाता है तो इससे स्पष्ट होता है कि इसके पीछे कोई गंभीर षड्यंत्र है। पूर्व में भी लगातार इनके साथियों की हो रही मौत से स्पष्ट होता है कि कहीं ना कहीं अंडरवर्ल्ड सक्रिय है। श्रीमान से निवेदन है कि जल्द से जल्द सीबीआई जांच कराई जाए। ज्ञापन देने वालों में शहर युवा अध्यक्ष रोहितसिंह चौहान, शहर उपाध्यक्ष मनीष चंदेल, यदुराजसिंह नरूका, वैभवसिंह भदौरिया, छोटेसिंह भदौरिया, सक्षम भदौरिया आदि उपस्थित थे।