रक्तदान शिविर आयोजित, 35 यूनिट रक्त जमा


देवास। मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन (संस्था) देवास द्वारा 12 जून को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदान दिवस (14 जून) के पूर्व किया गया, ताकि संस्था द्वारा पूर्ण रूप से सामाजिक दूरी का पालन किया जा सके। महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में प्रात: 10 से 3 के बीच रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें लगभग ३5 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।



संस्था के सभी सदस्यों और बाहर से आए सभी रक्तदाताओं ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मानवता के हित में रक्तदान किया।



रक्तदान करते समय शासन के आदेश (सोशल डिस्टेंस) का पालन किया गया। शिविर के दौरान डॉ. खरिजा शेख, लेब टेक्निशियन आनंद देशमुख, कैलाश जर्मन, देवास जिला अध्यक्ष निशा यादव, दीपाली खरनाल, पूनम वर्मा, पंकज जाधव, दीपक शक्या, ललित भोपाळे, सुरेन्द्र मोर्य, धर्मेन्द्र परमार, अमृत सिंह राजपूत, राजेन्द्र वर्मा, हरीश पटेल, नीलेश यादव, संजय जाटवा, भरत जाटवा, उज्जैन से चंचल श्रीवास्तव, हेमन्त भोपाळे उपस्थित थे।