कोठी रोड स्थित तरणताल की डीपीआर आज सदन में होगी प्रस्तुत, 50 मीटर साइज को किया 38 मीटर
उज्जैन। कोठी रोड स्थित तरणताल पर नवीन स्विमिंग पुल निर्माण का कार्य होने से पहले ही अंतरराष्ट्रीय साइज में परिवर्तन कर दिया है। जिम्मेदार अधिकारियों ने बाले बाले ही स्विमिंग पूल के साइज 50 मीटर से घटाकर 38 मीटर कर दी और बाले बाले ही इसकी डीपीआर नगर निगम सम्मेलन में प्रस्तुत करवा दी। आज गुरुवार को होने वाले निगम सम्मेलन में इस पर चर्चा होना है लेकिन आला जनप्रतिनिधि भी अधिकारियों की इस कारगुजारी से बेखबर है।
तैराकी संघ उज्जैन संभाग के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि इस साइज में किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित नहीं की जा सकती है जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की एवं विद्यालय महाविद्यालय एवं ओपन प्रतियोगिता के लिए भी मापदंड 50 मीटर के पुल की आवश्यकता होती है किंतु अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण यह फूल किसी काम का नहीं रहेगा। स्विमिंग पूल के न्यूनतम मापदंडों के अनुरूप कम से कम 50 मीटर आकार का पुल निर्माण होना चाहिए लेकिन अधिकारियों ने पूर्व में तैयार डीपीआर में मनमाने संशोधन करते हुए इसे 38 मीटर का कर दिया। पहली बार में बनी डीपीआर में तरणताल के आसपास स्पोर्ट्स कांपलेक्स निर्माण की भी प्लानिंग बनी थी लेकिन बाद में इसे घटाकर कई मनमाने बदलाव कर दिए गए। राकेश तिवारी ने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, महापौर मीना जोनवाल, निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत से मांग रखी है कि वह इस तरणताल को खिलाड़ियों के अनुरूप व जन उपयोगी बनाने के लिए डीपीआर पर पुनर्विचार करें और 50 मीटर साइज के अनुरूप ही पुल का निर्माण कराया जाए। पूर्व में 4.30 करोड़ रुपए की डीपीआर बनाई गई थी। जिसमें 50 मीटर आकार का पुल बनना था। लेकिन अब अधिकारियों ने 3.30 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार कर सदन के लिए प्रस्तुत कर दी है। खिलाड़ियों की भावनाओं के अनुरूप एवं उक्त परिसर में 50 मीटर का पुल बनाया जा सकता है कृपया अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार ही इसे बनाया जाए 12 मीटर पुल छोटा करने से यह किसी भी काम का नहीं रहेगा।
बाले बाले छोटा कर दिया स्विमिंग पूल का आकार, बदला नहीं तो करोड़ों रुपए जाएंगे पानी में