दूध 46 रूपये लीटर मिलेगा

लॉकडाउन में दुध विक्रेताओं ने जनहित में घाटा खाकर 50 रूपये से घटाकर 40 रूपये कर दिया था भाव



उज्जैन। आज 11 जुलाई से दूध का 46 रूपये प्रति लीटर मिलेगा। लॉकडाउन के कारण काफी समय से दूध विक्रेता संघ ने जनहित में दूध के भाव 50 रूपये प्रति लीटर से घटा कर 40 रूपये प्रति लीटर किए थे। दूध उत्पादकों और व्यापारियों को लगातार हो रहे नुकसान के कारण दूध के भाव आज 11 जुलाई से 46 रूपये प्रति लिटर रहेंगे।
उक्त निर्णय 10 जुलाई को दूध विक्रेता संघ की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक अध्यक्ष मोहन वासवानी की अध्यक्षता में होटल समय फ्रीगंज पर हुई। मोहन वासवानी ने बताया कि लॉकडाउन से पहले दूध के भाव 50 रूपये प्रति लीटर थे यानी कि अभी भी पुराने भाव से 4 रुपए प्रति लीटर दूध का भाव कम रखा गया है, जबकि सांची दूध संघ ने लॉकडाउन में भी पूर्ववत 52 रूपये प्रति लीटर दूध के भाव से विक्रय किया था। अध्यक्ष मोहन वासवानी ने सभी विक्रेताओं को धन्यवाद दिया कि उन्होंने जनहित में संगठन की बात मानकर के व्यापार में नुकसान उठाया है। उसके लिए सभी व्यापारी धन्यवाद के पात्र हैं। बैठक में लकी तन्ना, राहुल कलवानी, दिलीप आहूजा, गोपाल यादव, पवन यादव, सौरभ जैन, रितेश, गगन जैन, अनिल फुलवानी, दिनेश भावसार, रवि राणा, राजेश जंवर, प्रकाश खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।