उज्जैन। महाराष्ट्र समाज उज्जैन के गणेशोत्सव समिति का गठन किया गया जिसमें संरक्षक मिलिंद पन्हालकर तथा अध्यक्ष दीपक अवसरकर को बनाया गया।
महाराष्ट्र समाज में इस बार भी गणेश स्थापना होगी लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण कार्यक्रम वर्चुअल होंगे। लोग घर में ही ऑनलाईन इसका आनंद ले पाएंगे। आयोजन हेतु गणेशोत्सव समिति का गठन किया गया जिसमें संरक्षक मिलिंद पन्हालकर, समन्वयक डॉ. महेन्द्र गोरे, अध्यक्ष दीपक अवसरकर, उपाध्यक्ष मिलिंद लेले, सुरेखा तावसे, प्रचार प्रमुख संजय ललित, स्वागताध्यक्ष दिलीप जोशी, सचिव संजय देवधर, कोषाध्यक्ष संदीप गड़करी, सहसचिव निलेश नेमावलकर, सहसचिव अमित फटाले को कार्यकारिणी गणेशोत्सव की बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई।
महाराष्ट्र समाज उज्जैन के गणेशोत्सव समिति का गठन