उज्जैन। मध्यप्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा एवं राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चिमनगंज मंडी में हरियाली महोत्सव पर पौधारोपण किया गया। मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री अरुण राठौर एवं राहुल राठौर ने बताया कि हरियाली महोत्सव के अवसर पर सोमवार को कृषि उपज मंडी परिसर में बादाम, पीपल, अशोक, जामुन आदि के दस पौधे रोपे गये। पौधारोपण के मुख्य अतिथि अनाज-दहलन-तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष मुकेश हरभजनका, सचिव विजय कोठरी, व्यापारी संघ के सह सचिव एवं पत्रकार राजेन्द्र राठौर, राजेंद्र परमार (राठौर टाइम्स) थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तेजकुमार राठौर ने की। इस अवसर पर संभाग संयोजक विजय राठौर (पीएचई), जिला संयोजक संतोष राठौर (डंफर), विशेष आमंत्रित सदस्य व ट्रस्टी गण छोटेलाल परिहार, सत्यनारायण सोलंकी, गोपाल राठौर, मेहरबान सिंह राठौर, लक्ष्मीनारायण राठौर, आशीष राठौर, धर्मेन्द्र मगरवा, अशोक राठौर, पंकज राठौर, प्रतिक राठौर, अर्पित राठौर उपस्थित थे।
राठौर समाज द्वारा हरियाली महोत्सव पर पौधारोपण संपन्न