संपत्ति कर एवं यूजर चार्जेस में छूट का पूरक प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी पार्षद माया राजेश त्रिवेदी


उज्जैन। नगर निगम के 30 जुलाई 2020 को होने वाले साधारण सम्मेलन में कांग्रेसी पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी सदन में कोरोना महामारी के कारण ठप पड़े विभिन्न व्यवसायों के हित में संपत्ति कर एवं यूजर्स चार्जेस में छूट का पूरक प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी।
पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी ने बताया कि सत्र 2020-21 की शुरुआत से ही करोना महामारी के कारण संपूर्ण नगर का व्यवसाय लगभग बंद सा पड़ा हुआ है। आज भी कई औद्योगिक इकाइयां एवं होटल यात्री गृह व कई रेस्टोरेंट अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाए हैं। इनके साथ-साथ होटल रिसोर्ट की स्थितियां भी खराब बनी हुई है। ट्रेन एवं बसों के आवागमन चालू न होने से शहर के अन्य व्यवसायियों पर भी इसका असर पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में नगर सरकार को नगर में वास करने वाले सभी रहवासियों के लिए संपत्ति कर एवं यूजर चार्जेज में छूट देकर इस वर्ष सहयोग का कार्य करना चाहिए। लगभग आधा वर्ष तो बीतने जा रहा है, आगे भी व्यवसायियों का कोई व्यवसाय होगा, ऐसे आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इसलिए बजट में छूट हेतु उपरोक्त पूरक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा।