उज्जैन। देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। लोग देशभक्ति के रंग में सराबोर हैं। इस उत्सव को खास बनाने के लिए जगह-जगह आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के बीच चंचलप्रभा महिला मंडल की अध्यक्ष चंचल श्रीवास्तव द्वारा भी अपने कार्यालय की कॉलोनी के गार्डन में पूर्व सैनिक संतोष सोलंकी की अध्यक्षता में झंडावन्दन किया गया। चंचल श्रीवास्तव ने बच्चों एवं उपस्थित कॉलोनी के रहवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं अखंड एवं स्वतंत्र भारत में आजादी से सांस लेने के अधिकार के लिये देश के लिये शहीद होने वाले वीरों के चरणों में शत्-शत् शीश झुकाती हूँ। साथ ही पूर्व सैनिक द्वारा बच्चों को देश प्रेम का पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से ध्यान रखा गया। कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों को अपनी सुरक्षा और सतर्कता के बारे में बताया। कार्यक्रम में दिनेश भटनागर, दीपिका भटनागर, श्रीमती साधना, संस्था कोषाध्यक्ष श्रीमती नीलम कौर, संस्था सचिव श्रीमती संध्या भाटी व कॉलोनी रहवासी ने हर्ष उल्लास के साथ अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिठाई वितरण किया गया।
चंचलप्रभा महिला मंडल ने किया ध्वजारोहण