इस सत्र से शासकीय माधव कॉलेज में अपराधशास्त्र विषय प्रारंभ होगा


उज्जैन। शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में सत्र 2020-21 से कला संकाय के अंतर्गत अपराधशास्त्र विषय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर (30 सीट) की कक्षाओं में प्रवेश दिया जा रहा है। इस ऐतिहासिक महाविद्यालय में अपराध शास्त्र विषय को शुरू किया गया है। इस विषय में शासन द्वारा नियुक्त दो सहायक प्राध्यापकों द्वारा शिक्षण कार्य का संपादन किया जाएगा।
प्राचार्य डॉ. मंसूर खान ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य के अंतर्गत यह पहला महाविद्यालय जहां अपराध शास्त्र विषय पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किया गया है। इस विषय के अध्ययन करने से विद्यार्थियों को अपराध शास्त्र विषय का ज्ञान प्राप्त तो होगा ही साथ ही इस क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध को कम करने में यह विषय सहयोगी सिध्द होगा। युवा शक्ति में बढ़ रहे अपराध को कम करने में अपराध शास्त्र विषय सहायक सिध्द होगा। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम में अध्ययन करने के बाद विद्यार्थी सरकारी एवं प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं। सबसे अधिक अवसर रिसर्च प्रोजेक्ट्स, सरकारी अपराध प्रयोगशालाओं, पुलिए प्रशासन, राज्य/संघ लोक सेवा आयोग, सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, अकादमिक क्षेत्र, न्यायिक एजेंसियों, इंश्योरेंस कंपनियों, क्राइम रिपोर्टर आदि के क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं। स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययन करने के लिए किसी भी संकाय में स्नातक उत्तीर्ण आवेदक प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। विधि, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य, विज्ञान एवं तकनीकी से जुड़े विद्यार्थी इस विषय में प्रवेश लेकर अपना करियर बना सकते हैं।