उज्जैन। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहरभर में कई संस्थाओं ने गणेशजी की मिट्टी की मूर्ति बनाईं। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से चंचलप्रभा महिला मंडल ने भी कई बच्चों के सहयोग से गणेशजी की मिट्टी की मूर्ति बनाईं और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मंडल की अध्यक्ष चंचल श्रीवास्तव ने बताया कि मिट्टी की मूर्ति बनाने का उद्देश्य यही है कि गणेश विसर्जन के दौरान घरों में ही मूर्ति का विसर्जन किया जा सकें ताकि नदियों में भी पानी शुद्ध बना रह सकें।
मिट्टी के गणेशजी बनाए