देवास। डेली अपडाउनर्स की टीम के द्वारा १५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आँगनवाडी केंद्र क्रमांक 10/5 मैना श्री झुग्गी एरिया में आंगनवाड़ी सहायिका सुनीता मालवीय व कॉलोनीवासियों के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर ललित भोपाळे, सुरेन्द्र मौर्य, इमरान खान, सीताराम चौधरी, पंकज जाधव, हरीश पटेल, जितेंद्र कुमावत, रिंकेश चौहान, हर्ष पटेल, शहरान खान, सपना पवार, योगिता पवार, निशा यादव, पूर्णिमा वर्मा, ललिना सारोलिया, सुब्हान खान आदि लोग उपस्थित थे।
सोशल डिस्टेंस का पालन कर किया ध्वजारोहण